Asli Awaz

झारखंड: मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, OSD और नौकर के घर से बरामद हुआ था करोड़ों का कैश

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके OSD और नौकर के घर से भारी भरकम कैश बरामद होने के मामले में ED ने ये कार्रवाई की है.

झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिनों पहले उनके OSD और नौकर के घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए थे. ईडी पिछले दो दिनों से उनसे पूछताछ कर रही थी. मंगलवार को ED ने उनसे करीब 9 घंटे पूछताछ की थी, वहीं आज भी उनसे पूछताछ की जा रही थी.

https://x.com/ANI/status/1790728374068940871

मंत्री आलमगीर आलम को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके नौकर और OSD के घर से करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे. इस सिलसिले में ED उनसे पूछताछ कर रही थी. मंगलवार को भी उनसे करीब 9 घंटे पूछताछ हुई थी. इसक बाद ED ने उन्हें आज बुलाया था. पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

6 मई को ED ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर छापेमारी की थी. इस दौरान उन्हें करोड़ों रुपए कैश मिले थे. छापेमारी के बार संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया था.

CAPTCHA