Asli Awaz

रांची: टेंडर कमीशन घोटाले में PMLA कोर्ट में पेश हुए मंत्री आलमगीर आलम, ED ने बुधवार को किया था गिरफ्तार

झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) आज रांची स्थित PMLA की विशेष अदालत में पेश किए गए. उन्‍हें ED ने टेंडर कमीशन घोटाले (tender commission scam) में बुधवार को गिरफ्तार किया था.

ED उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से आग्रह किया, जिसके बाद जांच एजेंसी को पूछताछ के लिए मंत्री को छह दिन रिमांड पर लेने की अनुमति मिल गई है. ED ने 10 दिनों का रिमांड मांगा था, लेकिन 6 दिन की इजाजत मिली.

इधर आलमगीर की गिरफ्तारी पर प्रदेश में राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को कटघरे में खड़ा किया है तो इस धड़े ने गिरफ्तारी को भाजपा का षड्यंत्र करार दिया है.

भाजपा नेताओं का कहना है कि भ्रष्टाचार और लूट की सजा भुगतनी पड़ेगी. यह तो अभी शुरूआत है. जबकि कांग्रेस का दावा है कि भाजपा के नेता लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए बौखला गए हैं. बिना किसी प्रमाण के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया गया है.

CAPTCHA