आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास पर हुई कथित मारपीट मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर कई दिनों से चल रही खबरों के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मीडिया रिपोर्ट्स पर स्वत: संज्ञान लिया है. NCW ने मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को नोटिस जारी कर 17 मई को सुबह 11 बजे तलब किया है.
NCW की तरफ से बिभव कुमार को भेजे गए नोटिस में साफ और स्पष्ट किया गया है कि स्वाति मालीवाल की घटना पर प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया गया है. इसमें आयोग ने मीडिया रिपोर्ट की हैडिंग का जिक्र भी किया है जिसमें DCW की पूर्व चीफ स्वाति मालीवाल की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर कथित मारपीट के आरोप लगाए गए हैं.
NCW summons Bibhav Kumar, former PS to Delhi CM Arvind Kejriwal to appear before the National Commission for Women tomorrow.
Bibhav Kumar has been accused of assaulting AAP MP Swati Maliwal at the CM's residence in Delhi. pic.twitter.com/TcngrC8vY2
— ANI (@ANI) May 16, 2024
इसमें राज्यसभा सांसद और DCW की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने दिल्ली सीएम आवास में उनके साथ कथित तौर पर पिटाई की. इस सभी रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने अब बिभव कुमार को 17 मई को पेश होने को नोटिस जारी किया है. वहीं, आयोग ने ये भी कहा है कि इस मामले के सभी संबंधित पक्षों को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होना जरूरी है.
इस बीच देखा जाए तो स्वाति मालीवाल की ओर से अभी इस मामले पर दिल्ली पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. हालांकि, उनकी तरफ से पीसीआर कॉल की गई थी जिसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस के नॉर्थ जिला DCP एमके मीणा ने घटना वाले दिन की थी.
सीएम आवास के भीतर स्वाति मालीवाल के साथ हुई इस घटना को दिल्ली से आम आदमी पार्टी के एक अन्य सांसद और पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह ने भी माना है. उन्होंने इस घटना की निंदा की थी और ये भी कहा कि सीएम केजरीवाल बिभव के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे. वहीं, इस मामले को मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा मुद्दा बना लिया है और आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर लगातार जुबानी प्रहार किये जा रहे हैं.