Asli Awaz

क्या अटक जाएगी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’? 3 महीने पहले इस खास शख्स ने छोड़ी फिल्म

Allu Arjun की Pushpa 2- The Rule के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. रिलीज़ से कुछ महीने पहले फिल्म के एडिटर ने पिक्चर छोड़ दी है. ‘पुष्पा 2’ को Antony Ruben एडिट कर रहे थे. मगर व्यस्तता का हवाला देते हुए एंटनी ने इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया है. ऐसे में तय समय पर फिल्म की रिलीज़ मुश्किल में पड़ सकती है. हालांकि मेकर्स आश्वस्त हैं कि इन वजहों से फिल्म की रिलीज़ नहीं फंसेगी. क्योंकि उन्होंने नए एडिटर के साथ बातचीत शुरू कर दी है.

एंटनी रुबेन ने ही ‘पुष्पा: द राइज़’ को एडिट किया था. इसके अलावा शाहरुख खान की ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी वो एडिट कर चुके हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि एंटनी ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्म को छोड़ दिया है. इस समय वो एटली और वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ के लिए काम कर रहे हैं. वो इस फिल्म को न सिर्फ एडिट कर रहे हैं. बल्कि वो इसके एसोसिएट प्रोड्यूसर भी हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक और फिल्म के लिए कमिटमेंट किया हुआ है. इस वजह से वो ‘पुष्पा 2’ के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे.

इस एडिटर से किया कॉन्टेक्ट
अब एंटनी के फिल्म को छोड़ने के बाद अल्लू अर्जुन और सुकुमार फिल्म की एडिटिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एडिटर नवीन नूली से डिस्कस कर रहे हैं. इससे पहले नवीन नूली सुकुमार के साथ जूनियर एनटीआर की फिल्म Nannaku Prematho में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रभास स्टारर ‘रंगस्थलम’ को भी एडिट किया है और वो अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo को भी एडिट कर चुके हैं. नवीन नूली के अपकमिंग प्रोजेक्ट में पवन कल्याण की तेलुगू फिल्म ‘ओजी’ सितंबर में रिलीज होने जा रही है.

CAPTCHA