दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर AAP की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के आरोप में गुरुवार दोपहर 1 बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के ACP और एडिशनल DCP नॉर्थ स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करने के लिए उनके घर पहुंचे.
इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘इसमें दो बातें हैं. पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी की हों. दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी… वो आपस में निर्णय लेंगे. ये उन पर है. केजरीवाल इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे.’