Asli Awaz

VIDEO: गली में कुत्ता घुमा रहे शख्स को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटा, बचाने आई पत्नी पर भी किया हमला

हैदराबाद से बेहद चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें पालतू कुत्ते के साथ खड़े एक शख्स को कुछ लोग लाठी-डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं, बीच-बचाओ करने आई पत्नी पर हमलावरों ने हमला कर दिया. आरोपी पड़ोसी और उसके दोस्त बताए जा रहे हैं. इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए हैं.

यह घटना हैदराबाद के मधुरानगर इलाके की बताई जा रही है. लोगों की शिकायत है कि कुत्ता घरों में घुस जाता था. इसके अलावा गली में आने-जाने वालों को भी काटने के लिए दौड़ता था. लेकिन कपल अनजान बने रहकर अपने पालतू का बचाव करने की कोशिश करता था. इसी बात से गुस्साए पड़ोसियों ने मौका पाकर पालतू कुत्ते समेत उसके मालिक पर हमला कर दिया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है.

https://x.com/TeluguScribe/status/1790933195342369003

जानकारी के अनुसार, श्रीनाथ नाम के शख्स का पालतू कुत्ता एक दिन धनंजय नाम के पड़ोसी के घर में घुस गया. इस बात को लेकर दोनों में खूब बहस भी हुई. फिर बात इतनी बढ़ गई कि पड़ोसी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर श्रीकांत और उसकी पत्नी को बुरी तरह पीट दिया. वायरल क्लिप आपको विचलित कर सकती है.

वीडियो में श्रीनाथ को घर के बाहर गली में अपने पालतू कुत्ते के साथ खड़े देखा जा सकता है. तभी कुछ लोग लाठी-डंडों को साथ उन पर टूट पड़ते हैं. वहीं, पति को बेरहमी से पिटता देख पत्नी उन्हें बचाने की कोशिश करती है. लेकिन हमलावरों ने उसकी एक न सुनी और डंडे से लगातार श्रीनाथ पर वार करते रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ही देर में जब वहां भीड़ जमा हुई, तो हमलावर वहां से भाग निकलते हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी भड़के हुए हैं और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

CAPTCHA