Asli Awaz

द्वारका: जिला सड़क सुरक्षा समिति की कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

देवभूमि द्वारका जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला सेवा सदन में जिला कलेक्टर जी.टी.पंड्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

इस बैठक में एक्शन टेकन रिपोर्ट के बारे में, विभिन्न सड़कों पर पट्टी लगाने के बारे में, कनेक्टिंग सड़कों पर बंप लगाने के बारे में, एनफोर्समेंट के बारे में और जनजागरूकता के लिए किए जाने वाले विभिन्न कैंपों के बारे में और पैच वर्क करने के बारे में चर्चा हुई.

जिला कलेक्टर जी.टी.पंड्या ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा को केन्द्र में रखते हुए हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों पर रेडियम लगाया जाए तथा हाईवे पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक रिफ्लेक्टर एवं साइन बोर्ड लगाए जाएं.

इसके अलावा नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, लाइसेंस व हेलमेट की जांच करने, आगामी मानसून के लिए आवश्यक रोड साइन बोर्ड लगाने व जहां आवश्यक हो वहां मरम्मत करने पर भी चर्चा हुई.

इस बैठक में निवासी अपर कलेक्टर श्री भूपेश जोतानिया, खंभालिया प्रांत अधिकारी श्री केके करमता, पुलिस उपअधीक्षक श्री परमार, एआरटीओ श्री तलसानिया एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

CAPTCHA