Asli Awaz

बीजापुर: सुरक्षाबल के जवानों ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार, BJP नेता और सरपंच की हत्या में थे शामिल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में शामिल तीन नक्सलियों को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सलियों ने 1 मार्च को बीजेपी नेता तिरुपति कटला की हत्या कर दी थी. पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है.

बीजापुर पुलिस ने हत्या के आरोपी नक्सलियों को तोयनार पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत चिंतनपल्ली गांव से गिरफ्तार किया. जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की एक संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी इसी दौरान पुलिस ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मुन्ना मुदमा (32) – मिलिशिया कमांडर – राजू मुदमा (31) – दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (DAKMS ) का सदस्य और लखमू मुदमा (39) मिलिशिया सदस्य – के रूप में की है. तीनों चिंतनपल्ली के रहने वाले हैं.

बीजापुर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों नक्सली ना सिर्फ तिरुपति कटला की हत्या में शामिल थे, बल्कि साल 2022 में बीजापुर जिले के मोर्मेड गांव के एक सरपंच की हत्या में भी शामिल थे. मुन्ना मुदमा के खिलाफ तोयनार पुलिस स्टेशन में तीन वारंट लंबित है.

1 मार्च को तोयनार गांव में बीजापुर के जनपद पंचायत के सदस्य और भाजपा पदाधिकारी तिरुपति कटला शादी में शामिल होने गए थे. उसी दौरान नक्सलियों ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

CAPTCHA