Asli Awaz

दिल्ली: पहले बेटा-बेटी को मार डाला, फिर खुद हरिद्वार जाकर की खुदकुशी

दिल्ली के केशवपुरम में बेटा-बेटी की गला घोटकर हत्या करने वाले पिता ने हरिद्वार जाकर आत्महत्या कर ली. हरिद्वार पुलिस ने शव लावारिस होने की वजह से अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस बारे में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.

जानकारी के अनुसार, केशवपुरम रामपुरा सैनी वाली गली में रहने वाले मनीष नाम के व्यक्ति ने अपने 11 साल के बेटे और 13 साल की बेटी की हत्या कर दी थी. मनीष परचून की दुकान चलाता था. उसने अपनी दुकान में ही बेटा-बेटी का गला घोट दिया था. इसके बाद वह फरार हो गया था.

इस वारदात के 13 दिन बाद पुलिस को हरिद्वार पुलिस से खबर मिली कि मनीष ने गंगा में डूबकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद केशवपुरम पुलिस ने मामले की जानकारी मनीष के परिवार वालों को दे दी है.

पुलिस का कहना है कि जब मनीष ने हरिद्वार में सुसाइड किया तो उसके बाद उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने काफी कोशिश की, लेकिन शव लावारिस होने की वजह से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बता दें, दिल्ली के केशवपुरम में दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी. जांच में पता चला था कि पिता ने हत्या की है. दोनों बच्चों को बॉडी पर हल्के जख्मों के निशान भी मिले थे. दोपहर में खुद पिता दोनों बच्चों को स्कूल से लाया था. इसके बाद शाम 7 बजे दोनों की हत्या कर दी थी. पुलिस और आसपास के लोग दोनों बच्चों को दीपचंद अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था.

CAPTCHA