Asli Awaz

‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन” का दो दिवसीय नेशनल कैंप आज से

भोपाल। विज्ञान भारती द्वारा “विद्यार्थी विज्ञान मंथन” का दो दिवसीय नेशनल कैंप का आयोजन आइसर भोपाल में आयोजित किया जाएगा। 18 मई से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत के 36 प्रान्तों से 486 विद्यार्थी, शिक्षक, विज्ञान चिंतक, वैज्ञानिक, वैज्ञानिक संचारक सहित कुल 1000 व्यक्ति शामिल होंगे।

क्या है “विद्यार्थी विज्ञान मंथन”
विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के सहयोग से विज्ञान भारती की एक पहल है। वीवीएम छठी से ग्यारहवीं कक्षा के स्कूली छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसकी परिकल्पना छात्र समुदाय में वैज्ञानिक प्रतिभा की पहचान करने के लिए की गई है।

इसके उद्देश्य विद्यार्थियों में शुद्ध विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना, कार्यशालाओं और अन्य आयोजनों के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना, छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार करने हेतु मार्गदर्शक प्रदान करना, वैज्ञानिक सोच रखने वाले छात्रों की पहचान करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करना, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफल विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें सम्मानित करना, विजेताओं के लिए देश के विभिन्न अनुसंधान एवं विकास संस्थानों में एक्सपोजर विजिट आयोजित करना है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप 2000 रूपया प्रतिमाह तथा 1 वर्ष के लिए राष्ट्रीय संस्थान में 1 से 3 सप्ताह का भ्रमण  निः शुल्क  कराया जाता है। दो दिवसीय इस कार्यशाला में भारतभर से वैज्ञानिक एवं नवाचारी जुड़ेंगे | विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए साइंस मॉडल्स एवं प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन प्रसिद्द वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापकों द्वारा किया जाएगा।

CAPTCHA