Asli Awaz

JJP का बागियों पर चला डंडा, सदस्यता खत्म करने विधानसभा अध्यक्ष को दी याचिका

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने ही दो बागी विधायकों पर एक्शन की तैयारी कर ली है. पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उनकी सदस्यता खत्म करने की मांग की हैं। JJP ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के सामने एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने पार्टी के नरवाना हलके से विधायक रामनिवास सूरजा खेड़ा और वरवाला से जोगी राम सियाग को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात कही हैं. JJP ने बागियों पर दल बदल रोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की.

बागियों ने बीजेपी के लिए मांगे वोट

दरअसल जेपी कार्यालय सचिव रणजीत सिंह ने दोनों बागी विधायकों पर बीजेपी के समर्थन का आरोप लगाया है. विस अध्यक्ष के सामने लगाई याचिका में बताया है कि, जींद की नरवाना से विधायक सुरजाखेड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नामांकन में शामिल हुए थे, जबकि जोगीराम सिहाग हिसार सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. पार्टी ने बागियों के वीडियो को आधार बनाया हैं.

रणधीर सिंह ने कहा कि दोनों विधायकों को जेजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करना चाहिए था, लेकिन वह बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. हमने उन्हें दो बार कानूनी नोटिस भी भेजा है, लेकिन उनकी तरफ से इसका कोई जवाब नहीं आया. बता दें कि, जोगी राम सियाग ने हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला को अपना समर्थन देने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय हित पार्टी हित से ऊपर हैं.

CAPTCHA