Asli Awaz

ओडिशा में गरजे सीएम साय: बोले- पच्चीस वर्षों में लोगों के पास नहीं गए नवीन बाबू, बीजेपी आई तो खरीदेंगे 31 सौ में धान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ओडिशा दौरे पर हैं। जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जो पच्चीस वर्षों में लोगों की बोली, भाषा, खान-पान, रहन-सहन नहीं सीख पाया वो जनता की जरूरतों को कैसे समझेगा? ओडिशा में नवीन बाबू पच्चीस वर्षों तक जनता के बीच जाने से बचते रहे। उनकी जगह सरकार कोई और चलाता रहा।

उन्होंने आगे कहा कि, यही कारण है कि, खनिज और वन सम्पदा से भरपूर, मेहनतकश किसान और उच्च सांस्कृतिक-धार्मिक संस्कृति से ओतप्रोत ओडिशा विकास की राह में पीछे रह गया। वक्त आ गया है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार यहां नेतृत्व करें और ओडिशा को उस मुकाम पर पहुंचाए, जिसका ओडिशा हकदार है।

बीजेपी के घोषणा पत्र में जनता के लिए बहुत कुछ

सीएम साय ने कहा कि ओडिशा में भाजपा ने जो घोषणा पत्र बनाया है उसमें प्रदेशवासियों के हित के लिए बहुत कुछ है। भाजपा सरकार बनने पर यहां किसानों को 3100 रूपए प्रति क्विंटल धान की कीमत मिलेगी, हमारी माताओं को पचास हजार रुपए का वाउचर मिलेगा। बुजुर्ग, दिव्यांग और बुनकरों को तीन हजार रूपया भत्ता मिलेगा। छोटा-मोटा काम करके अपना जीवन-यापन करने वाले लोगों को हमारी सरकार पचास रुपए का लोन देगी। ओडिशा की पच्चीस लाख दीदियों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। यहां के पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मोदी की गारंटी है, जो भाजपा सरकार बनने पर शत-प्रतिशत पूरी होगी।

CAPTCHA