Asli Awaz

ईरानी राष्ट्रपति राईसी के मौत की जांच शुरू, घटनास्थल पर पहुंचे ब्रिगेडियर अली अब्दुल्लाही, 28 जून को नए राष्ट्रपति का चुनाव

नई दिल्ली: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच शुरू हो गई है. ईरानी शासन ने राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश मामले की जांच के लिए भी हाई रैंकिंग अधिकारियों की टीम बनाई है.

राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने एक हाई रैंकिंग प्रतिनिधिमंडल को सौंपा है. ब्रिगेडियर अली अब्दुल्लाही के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को घटना स्थल पर भेजा गया है और जांच शुरू हो चुकी है. ईरानी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मिशन पूरा होने पर जांच के नतीजे बाद में घोषित किए जाएंगे.

कब होगा राष्ट्रपति का चुनाव
इब्राहिम रईसी की मौत के बाद से ही नए राष्ट्रपति कौन होगा और इसका चुनाव कब होगा, इसकी कवायद शुरू हो गई है. इसी बीच न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने जानकारी दी है कि अब ईरान में नए राष्ट्रपति का चुनाव 28 जून को किया जाएगा. 30 मई से 3 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे और 12-27 जून तक चुनाव के लिए प्रचार किया जा सकेगा. ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत नए राष्ट्रपति का चुनाव 50 दिनों के भीतर कराने का नियम है. इस बीच सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को कार्यकारी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है.

बता दें कि राष्ट्रपति राईसी रविवार को अजरबैजान के साथ ईरान की सीमा पर एक बांध का उद्घाटन कर लौट रहे थे, जब उनका हेलिकॉप्टर उत्तर-पश्चिमी ईरान के वरजकान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और राईसी की बॉडीगार्ड टीम के प्रमुख मेहदी मौसवी भी सवार थे. प्रांत में सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि मोहम्मद अली अल-ए-हाशेम भी उनके साथ हेलिकॉप्टर में थे. ईरानी की न्यूज एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय अधिकारियों ने राईसी और उनके साथ आई टीम के शहीद होने की पुष्टि की.

 

CAPTCHA