Asli Awaz

इंदौर में बीजेपी विधायक के पोते ने की खुदकुशी, लव-अफेयर में जान देने की आशंका

इंदौर। कानून की पढ़ाई करने आए भाजपा विधायक के पोते ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। उसने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। एक नोट में दोस्त द्वारा दिए उपहार का जिक्र किया और लिखा कि-टेडी बीयर को हाथ न लगाएं। पुलिस को आशंका है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण यह कदम उठाया है। हालांकि पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी हुई है।

टीआई अनिल यादव के मुताबिक खिलचीपुर (राजगढ़) निवासी 21 वर्षीय विजय दांगी ने जहरीली गोलियां खाकर जान दी है। अनिल गोधा इस्टेट कालोनी में रहता था। वह नरसिमुंजी कॉलेज से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। पिता बापूलाल सरपंच हैं और रोड़ ठेकेदारी व क्रेशर मशीने भी संचालित करते है। बड़ा बेटा अजय बीबीए कर चुका है।

सुसाइड नोट में किया ये जिक्र
पुलिस को रूम से तीन पन्नों में लिखा सुसाइड नोट मिला है। एक पेज में उसने लिखा कि इस सामान को कोई हाथ न लगाएं।यह सामान मेरी फ्रेंड का है। दूसरे पन्ने में लिखा कि मेरा फोन केवल मेरे भाई के फ्रिंगर प्रिंट से खुल सकता है। इसका पासवर्ड मैंने मेरे भाई को मोबाइल पर भेज दिया था। तीसरे पन्ने में विजय ने माता-पिता से माफी मांगी और लिखा कि अपनी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं।

CAPTCHA