Asli Awaz

छपरा फायरिंग पर आई रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया, कहा- ये सारे बीजेपी के गुंडे, मुझे भद्दी-भद्दी गलियां दी

पटना: छपरा में हुई फायरिंग की घटना पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा की प्रतिक्रिया आई है. झा ने कहा है कि, लोकतंत्र में इस तरह की छवियों की कोई गुंजाइश नहीं है. कल जब हमारी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य वहां के एक बूथ पर गईं तो अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया. झा ने उम्मीद जताई कि पुलिस प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देगी.

जनता कर रही इंसाफ, बीजेपी साफः तेजस्वी

इस मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई है. यादव ने कहा है कि -प्रशासन से बात हूई है और जो आज सूबह घटना हूई है, शायद सूनने में आ रहा है दो लोगो की गिरफ्तारी हूई है और दो लोग फरार हैं. प्रशासन के लोगो ने मूझको आश्वस्त किया है कि बाकी के जो दो लोग हैं, उनको भी पकड़ा जाएगा. तेजस्वी ने दावा किया कि कूछ लोग हार की बौखलाहट से ऐसा कर रहे हैं, जनता कर रही इंसाफ, बीजेपी साफ.

रोहिणी आचार्य ने घटना पर क्या कहा?

इस पूरे मामले पर रोहिणी का भी बयान आया है, उन्होंने कहा है कि, “जब हमलोग एक बूथ पर गए तो भाजपा वाले हूटिंग करने लगे और मूझे भद्दी-भद्दी गाली दी गई. ये सारे भाजपा के गुंडे हैं, हमारे कार्यकर्ता को मारा गया, प्रशासन ये करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.”

स्थिति सामान्य, इंटरनेट बंदः छपरा DM

छपरा के डीएम अमन समीर ने कहा कि “झड़प में एक की मृत्यु और दो घायल हुए हैं. हम स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखे हुए हैं. जिन्होंने भी ये किया है, उनकी पहचान की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी. हम सभी लोगों से अपील करेंगे कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. अभी दो लोग की गिरफ्तारी हुई है और पुलिस के बाकी लोगों को गिरफ्तारी की जा रही है. यहां पर अभी स्थिति सामान्य है. दो दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया है.”

CAPTCHA