लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के छिबरामऊ इलाके में नाबालिग बेटी ने अपने पिता की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. उसके बाद उसने अपने बड़े भाई पर भी हमला किया. जिस वक्त नाबालिग ने हमला किया उस दौरान घर के सभी लोग सो रहे थे. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग घर में आ गए. उन्होंने नाबालिग लड़की को बामुश्किल पकड़ा.
घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी नाबालिग लड़की ने खुद पुलिस को पिता की हत्या करने की बात कुबूल की है. उसने भाई को भी मारने की बात कही. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में अभी तक हत्या करने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. पड़ोसियों में मुताबिक, आरोपी लड़की का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है.
रात में काट डाला पिता का गला
पुलिस के मुताबिक, करमुल्लापुर में रहने वाले अजय पाल जिले के सौरिख क्षेत्र में सचिव के पद पर तैनात थे. उनके एक बेटा और एक बेटी हैं. उनकी 16 वर्षीय बेटी 12वीं की छात्रा है. रात करीब 2 बजे नाबालिग बेटी ने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह अपने भाई को मारने के लिए उसके कमरे की ओर गई. सुगबुगाहट होने कर भाई की आंख खुल गई. उसने घर का नजारा देख शोर मचा दिया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घर में आ गए.
पड़ोस के लोगों ने लड़की को पकड़ लिया. घटना की जानकारी पुलिस को दो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लड़की को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में उसने कुबूल किया कि उसने ही अपने पिता की हत्या की है और वह अपने भाई को भी मारना चाहती थी. आसपास रहने वाले लोगों में चर्चा है कि नाबालिग लड़की का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है. लड़के के कहने पर उसने अपने पिता की हत्या की है. वहीं, परिजनों ने आशंका जताई है कि लड़की ने घर के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाया था. खाना खाने के बाद सभी लोग गहरी नींद में सो गए थे. उसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया.