Asli Awaz

कवर्धा: भीषण गर्मी के बीच कार में लगी आग, तीन लोगों ने वाहन से कूदकर बचाई जान

कवर्धा: कबीरधाम जिले कल से सहमा हुआ है। कल हुए सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत के बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कार में अचानक आग लग गई है। आग इतना विकराल था कि देखते ही देखते पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं मौके से ही कार सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है।

जानकारी के अनुसार, घटना कुकदूर थाना क्षेत्र का है। जहां चलती कार में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद कार सवार 3 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। इस घटना का वीडियो अब सोश मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दे दी गई है।कार में आखिर किस वजह से आग लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं है।

CAPTCHA