Asli Awaz

रांची: कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का लगाया आरोप

राजधानी रांची के प्रदेश कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती के ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया. उन्होंने भाजपा पर कई विषयों को लेकर राजनीतिक पलटवार किया.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा में धर्म को धंधा बनाने के प्रबंध हो जाता है. भाजपा का केवल एक ही काम है चंदा दो और धंधा लो. सती राम नाम जपना पराया माल अपना… साधना भारती ने भाजपा सरकार और मोदी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में कही हर बात को पूरा करेगी. चाहे रोजगारी की समस्या हो, महिलाओं की समस्या हो. जनता में काफी रोष है और प्रधानमंत्री विशेष समुदाय का नाम लेकर भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है. इंदिरा गांधी ने देश को सोना दिया है और भाजपा महिलाओं को मंगलसूत्र के नाम पर भड़काने का काम कर रही है. केंद्र सरकार सिर्फ OBC का दोहन करना जानती है. जितने भ्रष्टाचारी और बलात्कारी हैं, सभी भाजपा में हैं. मोदी जी को ये लोग बहुत भाते है.

CAPTCHA