Asli Awaz

रांची: RJD की हुई अहम बैठक, INDI गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देने को लेकर की गई चर्चा

रांची के प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अपने INDI गठबंधन की प्रत्याशी को सहयोग देने और मजबूती प्रदान करने को लेकर इस बैठक में गहन विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय जनता दल के सभी कार्यकर्ता मिलकर अपने दल के समर्थित उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करें.

बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से समीक्षा की गई कि हमारे कार्यकर्ता कितनी मौस्तैदी के साथ प्रखंड और वार्डों में अपने गठबंधन दल के प्रत्याशियों के पक्ष में सहयोग करने के लिए कार्य कर रहे हैं. हमारी पार्टी प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं हमारे कार्यकर्ता INDI गठबंधन के प्रत्याशी की जीत को पूरी ताकत से सुनिश्चित करेंगे.

CAPTCHA