Asli Awaz

कवर्धा हादसे के पीड़ित 24 बच्चों को मिली ‘विधायक मां’:भावना बोहरा ने गोद लिया, शिक्षा-शादी तक की जिम्मेदारी

कवर्धा : कबीरधाम जिले के बहापानी सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 17 महिला और 01 पुरुष शामिल हैं, जिनका आज उनके गांव सेमरिया में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं 02 बेटियों का उनके ससुराल में दाह संसार किया गया. आज मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंची पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सभी मृतकों के 24 बच्चों को गोद लेने की घोषणा की है.

विधायक भावना बोहरा ने 24 बच्चों को लिया गोद

यह सड़क हादसा पंडरिया विधानसभा अंतर्गत कूकदूर थाना के बहापानी गांव में हुआ. हादसे के बाद पंडरिया विधायक भावना बोहरा मृतकों के परिवार से मिलने बहापानी गांव पहुंची. विधायक भावना बोहरा ने घर-घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान भावना बोहरा ने मृतक 19 लोगों के 24 बच्चों को गोद लेने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने इन बच्चों की शिक्षा, रोजगार से लेकर विवाह करने तक की जिम्मेदारी लेने की बात कही है.

मंगलवार शाम कवर्धा लौटी विधायक भावना

पंडरिया विधायक भावना बोहरा घटना के दौरान कोलकाता में थी. जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, उन्होंने फौरन अपने सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया. उसके बाद मंगलवार शाम वह कवर्धा पहुंची और मृतक के गांव पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की.

सड़क हादसे में हुई 19 लोगों की मौत 

जिले के बहापानी गांव के घाट में तेंदूपत्ता तोड़ कर लौट रहे 37 लोगों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 01 पुरुष और 18 महिला की मौत हो गई और अन्य घायल हुए थे. यह घटना इतना दर्दनाक था कि जिला समेत पूरा छत्तीसगढ़ सहम गया. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री से लेकर देश के सभी बड़े नेताओं ने हादसे पर दुख जताया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतकों के परिजनों को 05 लाख और घायल को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है.

 

CAPTCHA