Asli Awaz

REEL बनाने के जूनून ने ले ली जान, 100 फीट की ऊंचाई से कूदा युवक, मौत

रांची: आधुनिकता के दौर में लोकप्रियता हासिल करने लिए युवा सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके के रील्स बना रहे हैं. रील्स बनाने के लिए खतरनाक स्टंट भी कर रहे हैं. झारखंड के साहिबगंज में एक युवक ऐसा ही स्टंट कर रहा था. रील्स बनाने के लिए एक युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से एक पानी से भरे खदान (तालाब) में छलांग लगा दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई.

घटना साहिबगंज के जिरवाबाड़ी की है. मृतक युवक की पहचान मजहर टोला निवासी मोहम्मद तौसीफ के रूप में की गई है. मृतक युवक तौसीफ अपने दोस्तों के साथ करम पहाड़ी स्थित एक बंद पानी से भरे खदान में स्नान करने गया था. इसी दौरान वे लोग अपने मोबाइल से रील्स बनाने लगे. इसी बीच युवक तौसीफ ने लगभग 100 फीट की ऊंचाई से खदान में छलांग लगा दी. इसके कारण इसे गंभीर चोट लगी और महज कुछ सेकंड के अंदर पानी के अंदर समा गया.

कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद
तौसीफ के पानी में डूबने की सूचना उसके दोस्तों ने परिजनों को दी. इधर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने मृतक युवक तौसीफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

वहीं, घटना के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक काफी ऊंचाई से पानी से भरे खदान में छलांग लगा देता है. इसके बाद वह पानी में कुछ देर तक ऊपर दिखता है, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही वह पानी में समा जाता है. इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. पुलिस ने युवक के दोस्तों से भी जानकारी जुटाई है. वहीं, युवक के दोस्त भी घटना को लेकर सदमे में हैं.

CAPTCHA