Asli Awaz

छपरा में मचे बवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा, जांच हो रही है कार्रवाई होगी

बिहार के सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान आया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि हम लोगों ने जांच के लिए आदेश दिया है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. इतने पुलिस वाले उनके साथ क्यों घूम रहे हैं यह भी जांच का विषय है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में भी लालू यादव या राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड मीसा भारती के साथ घूम रहे हैं जांच की जा रही है और जांच होने के तुरंत बाद कारवाई की जाएगी. सम्राट चौधरी ने कहा है की एक ही बूथ पर अगर कोई कैंडिडेट दो बार जाकर डिस्टर्ब करता है तो ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

रोहिणी आचार्य का नाम लेते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि एक ही बूथ पर रोहिणी आचार्य दो-दो बार गई बूथ को डिस्टर्ब करने का काम किया लोगों के साथ गलत व्यवहार किया एवं लोगों को उकसाने का काम भी किया. इन सब मामलों की जांच चल रही है और इस पर कार्रवाई भी होगी.

आपको बता दे की सारण लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान राजद एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में एक RJD कार्यकर्ता की मौत भी हो गई और कई लोग घायल भी हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया। पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं.

आरजेडी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की शुरुआत सोमवार को आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के साथ कथित दुर्व्यवहार के बाद हुई थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो रोहिणी आचार्य के एक बूथ पर जाने के जाने के कारण जमकर बवाल हुआ था.

CAPTCHA