मुंबई: महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया हाइवे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक घायल बाघ हाइवे के बीचों-बीच लेटा है, जो कि जैसे तैसे मशक्कत कर सड़क के दूसरी ओर जंगल में जाता दिख रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक कार से बाघ की जोरदार टक्कर हुई थी, जिसमें बाघ घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर बाघ की मौत हो गई.
घटना नवेगांव नागजीरा अभयारण्य के पास की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक घायल बाघ सड़क के बीच बैठा है, जो कि दूसरी ओर जाने के लिए कोशिश कर रहा था. बाघ के पैरों में गंभीर चोट आई .इस वजह से वह ठीक से नहीं चल पा रहा था.हालांकि, वह जैसे तैसे कोशिश कर सड़क के दूसरी ओर जंगल मे चला गया.
हो गई कार से टक्कर
जानकारी के मुताबिक, यह बाघ रात के समय इस हाइवे से होकर जा रहा था. इसी दौरान यहां से एक क्रेटा कार गुजर रही थी. कार तेज स्पीड से यहां से जा रही थी. तभी कार की टक्कर बाघ से हो गई. इस घटना में बाघ के पैरों में चोट आई और वह जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग घायल बाघ को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान बाघ ने दम तोड़ दिया.
लोग कर रहे कमेंट्स
इस दौरान वहां मौजूद किसी दूसरे शख्स ने घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो देख लोगों की तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.वहीं,एनिमल लवर ने भी बाघ के साथ हुई इस घटना के लिए कार्रवाई करने की बात कही है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.