Asli Awaz

LIVE शो में बोलते-बोलते महिला एंकर के मुंह में घुस गई मक्खी, देखिए फिर क्या हुआ

एक टीवी न्यूज चैनल की महिला एंकर के साथ लाइव शो के दौरान बड़ा ही फनी वाकया हो गया. हुआ यूं कि एंकर जब दनादन खबर पढ़ रही थी, तभी उसके मुंह में एक मक्खी घुस गई. लेकिन चौंकाने वाली बात तो ये है कि एंकर रुकने के बजाए मक्खी को निगल गई और पूरे फ्लो में न्यूज पढ़ती रही. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

स्काईन्यूज के अनुसार, बोस्टन 25 न्यूज की एंकर वैनेसा वेल्च गलती से जिंदा मक्खी निगल गईं. वे पिछले हफ्ते जब लाइव थीं, तभी यह अजीब घटना घटी. एक मक्खी उनके पलकों से गिरकर सीधे मुंह में जा घुसी. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. वायरल हुई क्लिप में महिला एंकर को मक्खी निगलते और लाइव शो को ऐसे जारी करते हुए दिखाया गया है, जैसे कुछ हुआ ही न हो.

@Mister_Nikita_X एक्स हैंडल से निकिता नाम की यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है, बोस्टन25 की एंकर ने जिंदा मक्खी निगल ली, लेकिन न्यूज को ऐसे पढ़ती रही जैसे कुछ हुआ ही न हो. जाहिर है, कुछ ही सेकंड की यह क्लिप सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है. नेटिजन्स एंकर के प्रोफेशनलिज्म की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ते हुए उसकी सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है, ‘कितनी प्रोफेशनल है ये. कोई डर नहीं, कोई प्रतिकिया नहीं. कोई दूसरा होता, तो शायद यह नहीं कर पाता जो इस एंकर ने किया. यह उसका यादगार पल है.’ वहीं, दूसरे का कहना है, बेचारी महिला. इस पेशे की यही परिभाषा है. अच्छी-बुरी सब एकसाथ झेलनी पड़ती है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, मैं हैरान हूं कि उसने पलके भी नहीं झपकाईं. उसे इन्क्रीमेंट की जरूरत है. एक और यूजर ने कहा, चरम पर प्रोफेशनलिज्म.

CAPTCHA