जिस नमकीन को हम टेस्ट बढ़ाने के लिए खाते हैं. वो आपकी हालत भी खराब कर सकता है. हालही में आपने कई खाने की चीजों में कोकरोच, मकोड़े और कीड़े निकले की खबरे सुनी होंगी. ये न्यूज भी सुनने के बाद आप बाजार की चीजों को खाने से पहले 10 बार सोचेंगे.
गुजरात के अरवल्ली जिले में नमकीन से छिपकली निकलने की अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें सरस्वती नमकीन के पैकेट से छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. फिर एक बार गुजरात में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ की गवाही यह छिपकली दे रही है, जिसमें खाने पीने की वस्तुओं से लगातार कीड़े मकोड़े, कॉकरोच और अब छिपकली निकली है.