Asli Awaz

भोपाल में युवती ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड, MBA करने के बाद मीडिया हाउस में कर रही थी जॉब

भोपाल के रचना नगर रेलवे ट्रैक पर युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया। युवती के परिजन ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। घटना गुरुवार की सुबह 11:00 बजे की बताई जा रही है।

एमपी नगर थाने के एएसआई राकेश सिंह ने बताया कि 11:30 बजे रचना नगर अंडर ब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर युवती के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल पर मिले बैग और दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई। परिजन ने मौके पर आकर युवती की शिनाख्त की। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

नहीं मिला युवती का मोबाइल फोन

युवती की शिनाख्त गायत्री पटेल (25) निवासी सुभाष नगर के रूप में की गई है। उसके पिता राजेश पटेल ने बताया कि बेटी एमबीए कर चुकी थी। एमपी नगर के जोन 1 में स्थित एक मीडिया हाउस में जॉब करती थी। हर रोज की तरह सुबह घर से निकली थी। पुलिस ने कॉल कर उसकी मौत की सूचना दी थी। जब मौके पर पहुंचे तो बेटी का शव देखा। पास में उसका बैग पढ़ा था, जिसमें मोबाइल फोन नहीं मिला। बैग में रखे टिफिन, डायरी और दुपट्‌टा पटरी किनारे मिला है।

एक्टिवा को अंडर ब्रिज के पास पार्क किया

चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि युवती ने अंडर ब्रिज के पास अपनी मोपेड को पार्क किया। इसके बाद तेजी से कच्चे रास्ते से ब्रिज के ऊपर चढ़ी। कुछ मिनट तक ट्रेक किनारे खड़ी रही। इसी बीच सामने से आती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई।

पिता बोले किसी परेशानी का कभी जिक्र नहीं किया

युवती के पिता राजेश पटेल ने बताया कि गायत्री उनकी छोटी बेटी थी। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। उनका एक ही बेटा है, जो प्राइवेट जॉब करता है। गायत्री ने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। आज सुबह भी घर से निकलते समय उसके चेहरे पर किसी प्रकार का तनाव नहीं दिख रहा था।

CAPTCHA