Asli Awaz

मॉल में पुतले की जगह लड़की को किया खड़ा, VIDEO ने मचाया बवाल

एक मॉल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने इंटरनेट पर मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के नैतिक और मानवीय पहलुओं को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है. वायरल क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की को कपड़ों के स्टोर में पुतले की तरह खड़ा कर दिया गया है. इसे दुबई का बताया जा रहा है. कुछ ही सेकंड के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और इसे अमानवीय बता रहे हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि ये मार्केटिंग स्ट्रैटजी है या आधुनिक दुनिया की गुलामी?

ये वीडियो दुबई फेस्टिवल सिटी मॉल का है, जिसे खुद मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @_angelina.a__ पर शेयर किया है. इसमें एंजेलीना नाम की मॉडल को Manto Bride के स्टोर में पुतले की तरह खड़े देखा जा सकता है. इस दौरान मॉडल अलग-अलग पोज देकर लोगों का ध्यान खींचने की भी कोशिश करती हुई दिखती है. एंजेलीना ने वीडियो शेयर कर लिखा है, दुबई में मार्केटिंग.

खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 29 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. हालांकि, कुछ ही सेकंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मार्केटिंग स्ट्रैटेजी को लेकर नई बहस भी छेड़ दी है. कुछ को यह आइडिया बड़ा धांसू लगा है, तो कई यूजर्स ने इसे घटिया मानसिकता करार दी है. लोगों का कहना है कि इसे ही आधुनिक दुनिया की गुलामी कहते हैं. यह अमानवीय है.

एक यूजर ने कमेंट किया है, पैसों के चक्कर में मॉडल भले कुछ न कहे, लेकिन यह अमानवीय है. उसने पैरों में कितना दर्द सहा होगा, ये वही बता सकती है. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, खुद को शर्मिंदा करने के लिए आधुनिक दुनिया के लोग नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ये कोई नाइट क्लब नहीं, जहां इस तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी अपनाई जाए. मॉल में परिवार वाले और बच्चे भी आते हैं. उन पर क्या असर पड़ेगा. कम से कम ढंग के कपड़े तो पहनाते. इस विवादास्पद मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के बारे में आपकी क्या राय है? क्या आप इसे एक प्रभावी और नवीन तरीका मानते हैं, या इसे अनैतिक और अमानवीय मानते हैं, हमें फेसबुक पेज पर कमेंट करके जरूर बताएं.

CAPTCHA