Asli Awaz

थोड़ा त्याग करना पड़ता है, आज सब हो जाएगा फाइनल…सीट शेयरिंग पर राउत

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सीट शेयरिंग पर कांग्रेस हाईकमान से बातचीत चल रही है. आज शाम तक सब फाइनल हो जाएगा. सीट शोयरिंग में सब को थोड़ा बहुत त्याग करना पड़ता है. कांग्रेस का आलाकमान दिल्ली में बैठता है. राज्य के कांग्रेस नेता हमारे दोस्त हैं. सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो रही है. आज शाम तक हमलोग बैठ कर सीट बंटवारे पर फैसला ले लेंगे.

संजय राउत ने कहा, कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. यह बीजेपी से भी बड़ी पार्टी है. बड़ी पार्टी से हम क्या बात करें? उनका आलाकमान दिल्ली में है. उनसे बातचीत हो रही है. महाराष्ट्र के सभी नेता हमारे मित्र हैं. बीजेपी एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए उनके साथ हमारी ट्यूनिंग अच्छी नहीं बैठती. हम एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी के साथ क्या बात कर सकते हैं? मैं उन्हें क्या मार्गदर्शन दे सकता हूं. उनके पास कई मार्गदर्शक हैं. उद्धव जी या मेरे लिए उनका मार्गदर्शन करना उचित नहीं है. हम महाराष्ट्र के हित में काम करते हैं.

 

संजय राउत ने कहा कि बात सीटों की कुर्बानी की नहीं है बात देश की है. रामटेक और कुछ और सीटों पर हमने बड़ा दिल दिखाया और अब राज्य में भ्रष्ट सरकार को नीचे उतरना है. राजनीति में हम सालों साल से काम कर रहे हैं. सबको लगता है हमें ज्यादा सीट मिलनी चाहिए. सबको थोड़ा बहुत त्याग करना पड़ता है.

विदर्भ की सीटों पर मचा है घमासान

सूत्रों के मुताबिक विदर्भ की कुछ सीटों को लेकर महाविकास अघाड़ी में घमासान मचा हैं. जिन सीटों पर घमासान मचा है, उनमें रामटेक, कामथी, वरोरा, दक्षिण नागपुर, भंडारा, बुलढाणा, सिंदखेड़राजा, आरणी, यवतमाल, दिग्रेस, आरमोरी और वर्धा शामिल है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के रवैए से उद्धव नाराज हैं. उद्धव ने शरद पवार के जरिए साफ तौर पर कांग्रेस आलाकमान को मैसेज भेजा है.

उद्धव गुट ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान के फैसले का इंतजार करेंगे. अमरावती रामटेक और कोल्हापुर 3 लोकसभा सीट उद्धव ने कांग्रेस के लिए लोकसभा में छोड़ी थी, लेकिन अब कांग्रेस विदर्भ में उनके लिए सीट नहीं छोड़ रही है. इसी को लेकर घमासान मचा है.महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर मचे घमासान के बीच बीजेपी ने 99 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद एमवीए के नेता दबाव में आ गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA