Asli Awaz

अंबिकापुर में ट्रक के नीचे लेट गया अधेड़ शख्स, सिग्नल ग्रीन होते ही कूदकर की खुदकुशी

अंबिकापुर के गांधी चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल के पास एक अधेड़ ने ट्रक के नीचे कूदकर अपनी जान दे दी। दरअसल व्यक्ति एसपी बंगला के सामने डिवाइडर पर खड़ा था, जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा, अधेड़ ट्रक के पिछले पहिए के नीचे कूद गया। इससे कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। इधर मृतक के पुत्र ने बताया कि पापा कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे।

गांधी चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल के पास ट्रक, कार समेत अन्य गाड़ियां रेड सिग्नल देख कर खड़ी थीं। जबकि एसपी बंगला के सामने डिवाइडर पर शहर के मिशन चौक निवासी 46 वर्षीय संजीत गुप्ता खड़ा था। सिग्नल ग्रीन होते ही सभी गाड़ियां (CG Accident) आगे बढ़ने लगीं, इसी दौरान उसने वहां से गुजर रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे छलांग लगा दी।

आत्महत्या की आशंका
इससे वह ट्रक के नीचे कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के पीछे खड़े कार सवार व्यक्तियों ने उसे पहिए के नीचे कूदते देख लिया था, इस वजह से यह आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया होगा।

घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। मृतक के पुत्र ने बताया कि पापा कुछ दिन से डिप्रेशन में थे, पूछने के बाद भी वे कुछ नहीं बता रहे थे। पिता की मौत से दुखी बेटा बार-बार बेसुध हो जा रहा था, वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था।

CAPTCHA