इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक सोशल मीडिया आज के समय में हमारे जीवन का अहम हिस्सा हो गए हैं. मोबाइल पर इस सब के यूज के लिए कैमरे के होना भी जरूरी है और आज सस्ते से सस्ते फोन में कैमरे की सुविधा उपलब्ध होती है. लेकिन हाल में काफी महंगी कंपनी एप्पल का फोन यूज कर रहे एक शख्स के एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर बताया कि दोस्त के iPhone में तो कैमरा ही नहीं है. उसने रेडिट पर बकायदा उस फोन का तस्वीर शेयर की. अब सवाल है कि कहीं ये फोन नकली नहीं. इसका जवाब पोस्ट के कैप्शन में लिखा है.
फोटो के कैप्शन में लिखा है – मेरे दोस्त को न्यूक्लीयर प्लांट के उसके दफ्तर से कैमरालैस iPhone दिया गया है. क्योंकि यहां कैमरा अलाउड नहीं होते हैं. पोस्ट का सीधा मतलब का कि कर्मचारी को ऐसे फोन इसलिए दिए गए हैं ताकि प्लांट से जुड़ी कोई सीक्रेट जानकारी या तस्वीर लीक न की जा सके.
एक रिपोर्ट के अनुसार- जल्द ही शख्स के पोस्ट पर ढेरों कमेंट आ गए. कई लोगों ने यकीन ही नहीं किया कि ये iPhone है. एक यूजर ने लिखा- ये बस एक बड़ा आईपॉड लग रहा है.एक ने लिखा- आज ऐसे ही फोन की जरूरत है ताकि लोग रील बनाना बंद करें.
हालांकि, अन्य न्यूक्लीयर प्लाइंट कर्मचारियों ने इसे असामान्य बताया क्योंकि उन्हें अपने वर्क प्लेस पर सामान्य iPhone रखने की इजाजत रहती है. एक ने कहा- “मैंने परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम किया – मेरे पास कैमरे वाला फोन था. हर किसी के पास कैमरे वाला फोन होता था.”
हालांकि शख्स के दावे में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन यह पहली बार नहीं है कि संस्थानों ने सुरक्षा के लिए कैमरा-रहित फोन का इस्तेमाल किया जाता दिखा हो. टेक इन एशिया के अनुसार, 2012 में, ब्लैकबेरी ने सिंगापुर की सैन्य सेवा के लिए एक कैमरा-रहित ‘कर्व 9360’ लॉन्च किया था.