Asli Awaz

कवर्धा में तेज रफ्तार वाहन 20 फीट गहरे गड्‌ढे में गिरा, 18 लोगों की मौत, पंडरिया विधायक ने की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी आदिवासी समाज से बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौट रहे थे। हादसे के दौरान पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार बताए गए हैं। हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई है।

बताया जा रहा वाहन में सवार सभी लोग सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गांव लौट रहे थे। पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इससे पहले रविवार रात भी कोतवाली क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव के पास एक ही ट्रक से पुलिस की तीन गाड़ियां हादसे का शिकार हुई थीं। इसमें एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, वहीं चालक समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

पंडरिया विधायक ने की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

हादसे को लेकर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि वनांचल क्षेत्र अंतर्गत कुकदुर के ग्राम बाहपानी के पास हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर मन व्यथित है। झारखण्ड प्रवास के दौरान घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस विभाग व अधिकारीयों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूँ और वर्तमान स्थिति की जानकारी भी दूरभाष के माध्यम से प्राप्त कर रही हूँ। इस दौरान 15 लोगों के निधन होने की खबर सुनकर अत्यंत ही पीड़ा हुई। मैं ईश्वर से उन सभी की दिवंगत आत्मा की शांति व हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूँ। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ है। विनम्र श्रद्धांजलि। वहीं पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मृतक के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

CAPTCHA