Asli Awaz

स्वाति मालीवाल संग बदसलूकी मामले में AAP ने तोड़ी चुप्पी, केजरीवाल के निजी सचिव पर होगी कड़ी कार्रवाई

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात स्वीकार कर ली है. पार्टी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई की जाएगी.

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, ‘कल एक निंदनीय घटना हुई. स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं. जब वह ड्रॉइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थीं तभी विभव कुमार ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है और वह उचित कार्रवाई करेंगे.

संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बड़े काम किए हैं. स्वाति मालीवाल पार्टी की पुरानी और सीनियर लीडर में से एक हैं. हम सब उनके साथ हैं. हम सब उनके साथ हैं. बीजेपी ने भी मंगलवार को इस मुद्दे पर हंगामा किया और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1790340426165108795?t=HbCht_-5URBYdwrjACz_oA&s=19

BJP पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम की बैठक में स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर AAP को घेरा. मंगलवार को 11 बजे दिल्ली नगर निगम की बैठक में मेयर शैली ओबेरॉय जैसे ही आसन पर पहुंचीं BJP के पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करने लगे. यह सब देखकर महापौर ने बैठक को स्थगित कर दिया.

स्वाति मालीवाल की बदसलूकी को BJP MCD सदन में मुद्दा बनाकर दिल्ली नगर निगम अधिनियम की धारा 74 के अंतर्गत निंदा प्रस्ताव लाई. दिल्ली BJP के MCD में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि सीएम आवास में महिलाएं असुरक्षित हैं.

राजा इकबाल ने निंदा प्रस्ताव के बारे में कहा कि दिल्ली में राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा स्वाती मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. अगर AAP की सदस्या और राज्यसभा सांसद ही मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षित नहीं हैं तो पूरी दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा की क्या गांरटी होगी यह सोचने योग्य बात है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि हालांकि अभी तक स्वाति मालीवाल ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. स्वाति घटना के बाद पुलिस स्टेशन आई थीं. उन्होंने कहा था कि वह शिकायत देंगी. हमने कल संपर्क करने की कोशिश की थी. हम स्वाति मालीवाल का इंतजार कर रहे हैं. जब वह लिखित शिकायत देंगी तभी इस मामले में जांच आगे बढ़ाएंगे.

CAPTCHA