Asli Awaz

AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा- अगर फिर मोदी जीते तो मुंडवा लूंगा अपना सिर

नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार सोमनाथ भारती एक बार फिर अपने बयानों को की वजह से चर्चा में है. दरअसल, तमाम टीवी चैनलों के द्वारा दिखाए गए सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलती हुई नजर आ रही है इसके साथ ही दिल्ली में भाजपा क्लीन स्वीप कर सकती है. इसी को लेकर के आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने बयान दिया है कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे.

सोमनाथ भारती ने सोशल मीडिया एक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अगर श्री मोदी तीसरी बार पीएम बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा.

मेरे शब्दों को लिख कर रख लो!

4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे
दिल्ली में सभी सात सीटें इंडिया एलायंस को मिलेंगी।श्री मोदी का डर एग्ज़िट पोलों को उन्हें कमजोर दिखाने की अनुमति नहीं देता। इसलिए हम सभी को 4 जून को आने वाले वास्तविक परिणामों की प्रतीक्षा करनी होगी.

लोगों ने मोदी विरोध में जमकर वोट किया है

सोमनाथ भारती दिल्ली नई दिल्ली लोकसभा सीट से INDI एलायंस के तरफ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज उनको चुनावी मैदान में टक्कर दे रहीं हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का दिल्ली के सातों सीट पर गठबंधन हुआ है. गठबंधन के तहत अरविंद केजरीवाल की पार्टी चार सीटों पर और कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा उन्हें अंतरिम जमानत दी गई. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत देशभर में भाजपा के खिलाफ प्रचार किया.

CAPTCHA