Asli Awaz

“वर्ल्ड फायर फाइटर डे” पर 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते VUDA के क्लास-1 अधिकारी को ACB ने पकड़ा

4 मई को विश्व फायर फाइटर दिवस के रूप में मनाया जाता है. उस वक्त एंटी करप्शन ब्यूरो ने वडोदरा के VUDA (वडोदरा शहरी विकास प्राधिकरण) बिल्डिंग में बैठे एक क्लास-1 अधिकारी समेत एक और शख्स को लाखों रुपये लेते हुए पकड़ा.

घटना के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सूचना मिली कि वडोदरा शहरी विकास प्राधिकरण भवन में क्लास-1 अधिकारी क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी निलेश बी पटेल ओर निजी सरकारी संपत्तियों को फायर एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत ले रहे हैं. शिकायत के आधार पर एसीबी ने वडोदरा के वुडा भवन में जाल बिछाया. जहां क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी एनबी पटेल और एक अन्य व्यक्ति को एसीबी ने लाखों रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. मामला 14 अप्रैल से चल रहा है. रुपयों के लेन देन की बात चल रही थी. 4.50 लाख की मांग की गई थी. आखिर 4 मई को पहले 2.25 लाख लेने की बात हुई और वही समय पर ACB ने अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया.

सूत्रों से यह भी पता चल रहा है कि पंचमहल जिले के गोधरा स्थित दूध डेयरी की संपत्ति के लिए फायर NOC मांगी गई थी. NOC दिलाने के लिए अधिकारी द्वारा लाखों रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. हालांकि, वे रिश्वत नहीं मांगना चाहते थे, इसलिए ACB से संपर्क किया गया. जहां ACB ने जाल बिछाकर क्लास-1 अधिकारी समेत अन्य लोगों को 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है.

हालांकि, इस मामले में ACB की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है.

CAPTCHA