Asli Awaz

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की कार से एक्सीडेंट, फॉर्च्यूनर कार ने 3 बच्चों को कुचला, 2 की मौत

गोंडा: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह के काफिले की कार से बड़ा एक्सीडेंट हुआ है. फॉर्च्यूनर कार ने 3 बच्चों को कुचल दिया है. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है और एक घायल है.

कहां हुआ हादसा?

ये हादसा यूपी के गोंडा के कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कालेज के पास हुआ है. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है और ग्रामीणों ने फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में ले लिया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है और बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया गया है.

हादसे में काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, गाड़ी के एयरबैग खुल गए. मौके से काफिले में शामिल सभी लोग फरार हो गए. घटना से लोगों में गुस्सा पनप गया. आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर दिया. मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलाया गया है. हादसे की खबर मिलते ही मृतको के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

काफिले की गाड़ी हुई अनियंत्रित

भीषण हादसा कर्नलगंज थानाक्षेत्र के हुजूरपुर-बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है. बुधवार की सुबह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित हो गई. तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर दो युवक सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवक कई मीटर दूर जा गिरे. गाड़ी की चपेट में दो राहगीर भी आ गए.

बाइक सवार दो युवकों की मौत

टक्कर के बाद गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद गाड़ी में सवार सभी लोग भाग गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार रेहान खान और शहजाद खान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल सीता देवी को रेफर किया गया है. घटना की जानकारी पर लोगों की भीड़ सीएचसी पर इकट्ठा हो गई. गुस्साए लोगों ने सीएचसी का घेराव कर दिया. जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मृतक की मां ने दी पुलिस को तहरीर

हादसे का शिकार हुए मृतक रेहान खान की मां चंदाबेगम ने कर्नलगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा शहजाद बाइक से रेहान को दवा दिलाने के लिए जा रहा था. रास्ते में छतई पुरवा बस स्टॉप से पहले विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी यूपी 32 HW 1800 ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी ने अपने दाहिने आकर बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में रेहान और शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई.

CAPTCHA