Asli Awaz

एग्जिट पोल के अनुसार फिर एक बार मोदी सरकार, 400 पार कर सकती है एनडीए

देश में आम चुनाव पूर्ण हो गया है. 4 जून को चुनाव परिणाम आएगा और ये स्पष्ट हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी हैट्रिक मारते हैं या फिर INDI गठबंधन के दावों में सच्चाई है. चुनाव परिणाम आने से पहले तमाम टीवी चैनलों ने अलग-अलग सर्वे एजेंसी के साथ एग्जिट पोल किया है और लगभग सभी एग्जिट पोल में यह स्पष्ट होता हुआ नजर आ रहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

अधिकांश एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी और NDA गठबंधन को 350 से 400 तक सीट दे रही हैं. हालांकि यह सिर्फ और सिर्फ अनुमान है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और दक्षिण भारत में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली में भी एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन कोई चमत्कार करते हुए नजर नहीं आ रहा है और एग्जिट पोल के अनुसार 6 से 7 सीटें भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में जीत सकती है.

वहीं, पश्चिम बंगाल में एग्जिट पोल के अनुसार ममता बनर्जी और उनकी पार्टी TMC को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 30 सीटों पर विजय प्राप्त कर सकती है.

अगर बात करें उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात की तो इन चारों ही प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लगभग क्लीन स्वीप कर सकती है. बिहार में INDI गठबंधन को 3 से 5 सीटों का नुकसान हो सकता है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा 65 से अधिक सीट जीत सकती है.

हालांकि की इस खबर में दी गई सभी जानकारी टीवी चैनल और सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल पर आधारित है और यह सिर्फ और सिर्फ अनुमान है. असल नतीजा 4 जून को आएगा और उसी दिन स्पष्ट हो पाएगा की क्या नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होते हैं या इंडिया गठबंधन के लिए कोई चमत्कार होता है.

CAPTCHA