Asli Awaz

पुंछ के हमलावरों पर एक्शन तेज, दो आतंकियों के स्केच जारी, जानकारी देने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम

जम्मू-कश्मीर में पुंछ के सुरनकोट इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. भारतीय वायुसेना के वाहन इलाके में गश्त कर रहे हैं. 4 मई को पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर हमला किया था. भारतीय वायुसेना के एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. एजेंसियों ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है.

पुंछ में वायु सेना के काफिले पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन मोड में है. आतंकियों की तलाश में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच, सेना ने दो आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं. जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम देने की घोषणा की है.

4 मई को पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के वाहन पर हमला हुआ था, जिसमें 5 जवान घायल हो गए थे. बाद में एक जवान शहीद हो गया था. उसके बाद लगातार बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चल रहा है. सोमवार को तीसरे दिन भी आतंकियों की धरपकड़ के लिए जंगलों को खंगाला जा रहा है. इसी के साथ करीब 18 से 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वायुसेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकी घने जंगल वाले इलाके में भाग गए हैं, जहां प्राकृतिक गुफाएं हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी छिपने की जगह के तौर पर करते हैं. सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को हताहत करने के लिए AK 47 राइफल, अमेरिका निर्मित M4 कार्बाइन राइफल और स्टील की गोलियों का इस्तेमाल कर हमले को अंजाम दिया. काउंटर टेरर ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

CAPTCHA