Asli Awaz

अदाणी समूह ने रायपुर पुलिस परिवार को दी स्कूल बस, CM साय ने बस को दिखाई हरी झंडी

अदाणी समूह ने रायपुर की पुलिस कॉलोनी आवासीय समिति को एक स्कूल बस प्रदान की. 3 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री निवास के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पूजा अर्चना के बाद पुलिस कॉलोनी आवासीय समिति के पदाधिकारियों को चाबी सौंपी और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. अदाणी समूह ने अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से प्रदेश शासन की पहल पर सामाजिक सहभागिता के तहत पुलिस परिवार के बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने की सुविधा के लिए यह बस प्रदान की है. इस मौके पर अदाणी समूह, छत्तीसगढ़ के कॉर्पोरेट अफेयर्स विभाग प्रमुख और एसोसियेट वॉइस प्रेसीडेंट प्रतीक पांडे, अदाणी सीमेंट के मुख्य विनिर्माण अधिकारी रामभव गट्टू सहित जामुल, भाटापारा सीमेंट यूनिट्स, अदाणी पॉवर लिमिटेड रायपुर और रायगढ़ की टीमें, कॉर्पोरेट अफेयर्स और CSR के अधिकारी व पुलिस परिवार के लोग उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि अदाणी समूह अपने सामुदायिक सरोकारों के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी व जिला रायपुर सहित चार जिलों सरगुजा, दुर्ग, बलोदाबाजार-भाटापारा, और बिलासपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास तथा आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है. अदाणी समूह सरगुजा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र उदयपुर में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से 900 से अधिक आदिवासी बच्चों को केन्द्रीय शिक्षा मण्डल की अंग्रेजी माध्यम स्कूल अदाणी विद्या मंदिर में गुणवत्ता युक्त निःशुल्क शिक्षा सहित पौष्टिक भोजन, गणवेश, किताब, कापी, स्कूल बैग आदि भी प्रदान कर रहा है. साथ ही रायपुर के तिल्दा और रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर विकासखंडों में प्रतिभावान आदिवासी बच्चों को नवोदय कोचिंग और युवाओं को जॉइन्ट इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है. इसके अलावा युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास केंद्र में कई जीविकोपार्जन पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.

CAPTCHA