Asli Awaz

24 जून को सेंसेक्स में शामिल होगा अदाणी पोर्ट्स, IT कंपनी विप्रो होगी बाहर

इंडेक्स में बदलाव के तहत Adani Ports & SEZ के शेयर 24 जून से बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार करना शुरू करेंगे. अदाणी समूह की यह कंपनी विप्रो की जगह लेगी. विप्रो के शेयरों को इस सूची से बाहर किया गया है. इसके लिए एडजस्टमेंट आज यानी 21 जून को हुआ. नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, इस एडजस्टमेंट के दौरान आज के कारोबारी सेशन में अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 25.9 करोड़ डॉलर के निवेश होने की संभावना है. दूसरी ओर, विप्रो के शेयरों में 17 करोड़ डॉलर की निकासी होने की संभावना है.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के दिनों में अडानी पोर्ट्स के शेयर अपने सभी नुकसानों की भरपाई करने वाले पहले शेयरों में से था. 2024 में अब तक शेयर में 40% का इजाफा हो चुका है. शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 1,621 से 10% दूर है, जो इसने हाल ही में हासिल किया था.

2024 में अब तक 6 महीनों में से पांच महीनों में अदाणी पोर्ट्स ने अच्छी बढ़त हासिल की है. इस महीने शेयर में कोई खास उछाल तो दर्ज नहीं हुआ है लेकिन मई में इसमें 8.5%, फरवरी में 9.3% और जनवरी में 18% की बढ़त दर्ज की गई थी. 2019 के अंत से हर साल शेयर ने पॉजिटिव सालाना रिटर्न दिया है. यहां तक कि 2023 में, जब हिंडनबर्ग विवाद सामने आया, तब भी शेयर ने अपने सभी नुकसानों की भरपाई कर ली है. साल का अंत 25% की बढ़त भी हासिल की है. अदाणी पोर्ट्स पर कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 19 ने इसे “खरीदें” की सलाह दी है, जबकि दो ने इसे “होल्ड” रेटिंग दी है. विश्लेषकों को उम्मीद है कि अगले 12 महीनों में शेयर ₹1,782 के स्तर पर पहुंच जाएगा. गुरुवार को अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1.5% बढ़कर ₹1,470 पर बंद हुए थे.

21 जून को अदाणी पोर्ट्स का शेयर बीएसई पर मामूली उछाल के साथ खुला. खबर लिखे जाने तक 1478 अंकों पर कारोबार कर रहा था. ये उछाल महज .064 फीसदी की रही है.

CAPTCHA