Asli Awaz

Paytm को अडानी का सहारा: गौतम अडानी की विजय शेखर शर्मा से चल रही बात, अडानी का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना पस्त शेयर

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी, वन 97 कम्‍युनिकेशंस में हिस्‍सेदारी खरीदने को अडानी ग्रुप (Adani group) पूरा जोर लगा रहा है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और Paytm के संस्‍थापक CEO विजय शेखर शर्मा की मुलाकात होने की खबरें भी आ रही हैं. सूत्रों का कहना है कि यह बैठक अहमदाबाद में हुई है, जिसमें डील को फाइनल करने को लेकर महत्‍वपूर्ण बातचीत हुई है. अगर अडानी ग्रुप Paytm में हिस्‍सेदारी खरीदने में कामयाब हो जाता है तो फिर ग्रुप फिनटेक क्षेत्र में गूगलपे और फोनपे को टक्‍कर देता नजर आएगा.

सूत्रों ने बताया कि अडानी और शर्मा के बीच पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है. अडानी ग्रुप पश्चिम एशिया के फंडों से भी बातचीत कर रहा है, ताकि उन्हें वन 97 में निवेशक के रूप में लाया जा सके, जिसने देश में मोबाइल पेमेंट में अग्रणी भूमिका निभाई है. 2007 में शर्मा द्वारा स्थापित वन 97, जिसका IPO देश में दूसरा सबसे बड़ा था.

गौरतलब है कि RBI के Paytm पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाने के बाद से ही Paytm मुश्किलों में घिरा है. वहीं, अगर Paytm डील सिरे चढती है तो अंबुजा सीमेंट्स और NDTV के बाद अडानी अडानी ग्रुप की यह महत्वपूर्ण खरीद होगी. NDTV की खरीद काफी चर्चा में रही थी.

विजय शेखर शर्मा के पास वन 97 में 19 फीसद हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत मंगलवार को Paytm शेयर के 342 रुपये प्रति शेयर के बंद भाव के हिसाब से 4,218 करोड़ रुपये है. शर्माके पास Paytm में सीधे 9 फीसदी हिस्सेदारी है और एक विदेशी फर्म रेसिलिएंटएं एसेट मैनेजमेंट के जरिए 10 फीसदी हिस्सेदारी है. वन 97 द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों में दाखिल किए गए दस्तावेजों के अनुसार शर्मा और रेसिलिएंटएं दोनों ही पब्लिक शेयरहोल्डर के रूप में लिस्टेड हैं. वन 97 के अन्य महत्वपूर्ण शेयरधारकों निजी इक्विटी फंड सैफ पार्टनर्स (15%), जैक मा द्वारा स्थापित एंटएं फिन नीदरलैंड (10%) और कंपनी के निदेशक (9%) हैं.

SEBI के नियमों के अनुसार किसी टार्गेटेड कंपनी में 25 फीसदी से कम हिस्सेदारी रखनेवाले अधिग्रहणकर्ता को कंपनी की न्यूनतम 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर देना होता है. अधिग्रहणकर्ता कंपनी की पूरी शेयर कैपिटल के लिए भी ओपन ऑफर दे सकता है.

वहीं, मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद शेयर मार्केट में जहां आज लगातार चौथे दिन गिरावट दिख रहा है तो वहीं Paytm के शेयरों में काफी तेजी आई है. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) का शेयर बाजार खुलते ही 5 परसेंट के अपर सर्किट पर पहुंच गया.

CAPTCHA