Asli Awaz

मध्य प्रदेश के बाज़ारों में मिलावटी हल्दी और धनिया पाउडर ! खाद्य विभाग के छापे में हुए चौंकाने वाले खुलासे

मध्य प्रदेश के सतना में हल्दी और धनिया पाउडर में मिलावट की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के छापा मार कर 4 क्विंटल से अधिक मिलावटी हल्दी और धनिया पाउडर को जब्त किया है. इनके छापे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बाजार में कीमत लगभग 52 हजार रुपए आंकी गई है। अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये मसाले मध्य प्रदेश के किन बाज़ारों में सप्लाई किए जा रहे हैं।

जांच के लिए भेजे गए सेंपल
दरअसल विभाग के अफसरों काफी समय से सूचना मिल रही थी यहां मसालों में मिलावट किया जा रहा है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक योजना बनाई और अचानक यहां दबिश दे दी। अफसरों की टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. यहां से टीम ने करीब 4 क्विंटल से अधिक हल्दी और धनिया पाउडर को जब्त कर लिया। बाजार में कीमत लगभग 52 हजार रुपए बताई जा रही है। खाद्य मसालों में मिलावट की आशंका के बीच कुल तीन सेम्पल लिए गए। हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर में लकड़ी का बुरादा मिलाने की शंका थी लिहाजा विस्तृत रिपोर्ट के लिए सैम्पलों को भोपाल भेज दिया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह ने बताया कि डाली बाबा स्थित आटा और मसाला चक्की में साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा था।

महामृत्युंजय इंडस्ट्रीज से लिए मिर्ची के नमूने
खाद्य सुरक्षा की टीम में डाली बाबा चौक स्थित महामृत्युंजय इंडस्ट्रीज का भी निरीक्षण किया। यहां पर भी संदिग्ध किस्म के मसाले पाए गए। किंग्स मिर्च मसाले के नाम से पैकिंग को देखते ही टीम ने सैंपल किया और जांच के लिए भोपाल भेजा। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह के अलावा अभिषेक बिहार को अशोक कुर्मी और सीमा सिंह पटेल भी मौजूद रहीं।

49 बोरी खोवा नष्ट कराया गया
खाद्य तथा औषधि प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने विभिन्न स्थानों से जब्त किए गए घटिया खोवा ,पनीर और क्रीम को नष्ट कर दिया। निर्णायक अधिकारी अपर कलेक्टर के द्वारा विनष्टीकरण के आदेश जारी किए गए थे। जिसके आधार पर नगर निगम क्षेत्र के डंपिंग यार्ड डिलौरा में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम में 49 बोरी खावा, पनीर और 10 डिब्बे क्रीम के जेसीबी से गड्ढा करवा कर जमीन में दबा दिया।

CAPTCHA