Asli Awaz

‘आपका आदेश सिर माथे पे’, पद से हटाए जाने पर आया आकाश आनंद का पहला रिएक्शन, मायावती पर कही ये बात

मायावती के एक्शन पर आकाश आनंद की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने मायावती के फैसले का सम्मान करते हुए उनके निर्णय को स्वीकार किया है. आकाश आनंद ने कहा है कि मायावती का आदेश उनके लिए सिर माथे पर है.

बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी के पद से हटाए जाने के बाद अब आकाश आनंद का बयान सामने आ गया है. आकाश आनंद ने मायावती के आदेश को सबसे ऊपर बताते हुए उसे स्वीकार किया है. उन्होंने मायावती को सर्वमान्य नेता भी बताया है.

https://twitter.com/AnandAkash_BSP/status/1788404619552718855?t=EHVgx-V6Yw_DryI2XZd_qw&s=19

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं. करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं. आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है, जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है. आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.’

दरअसल, 7 मई को बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका ऐलान करते हुए कहा कि अभियान के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक फिलहाल उन्हें इन दोनों जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा.

मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘विदित है कि BSP एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्मसम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी अभियान है, जिसके लिए कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी जिन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है.’

https://twitter.com/Mayawati/status/1787877152299360403?t=-u8vYed55_-9b_eZ3GrTTQ&s=19

बसपा चीफ ने आगे लिखा, ‘इसी क्रम में पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही आकाश आनन्द को नेशनल कोऑर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है.’

मायावती ने आगे लिखा, ‘जबकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे. अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है.’

CAPTCHA