Asli Awaz

नाबालिग से दुष्कर्म: डिलीवरी के बाद नवजात को अस्पताल से ले भागा, आरोपी और उसकी मां गिरफ्तार

करंजी चौकी क्षेत्र निवासी एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करने और उसके गर्भवती होने के बाद अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में उसकी डिलीवरी करा नवजात बेटे को उठाकर आरोपी ले भागा। मामले में करंजी पुलिस ने केस दर्ज कर बरौल निवासी आरोपी राजकमल पिता शंकर और उसकी मां लीलावती पति शंकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी का बड़ा भाई सोनू पिता शंकर फरार है। आरोपियों के खिलाफ करंजी चौकी पुलिस ने धारा 376(3), 376(2) (एन) आईपीसी व पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत में नाबालिग ने बताया कि 13 मार्च 2022 को बरौल निवासी राजकमल ने उसके घर पहुंच तुमसे शादी करुंगा कह उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब नाबालिग गर्भवती हो गई, तब पिछली जनवरी 2023 को राजकमल और उसकी मां लीलावती ने मिशन अस्पताल ले जाकर उसका प्रसव कराया। बाद में बच्चे को डॉक्टर के पास दिखाने की बात कह अस्पताल से ही आरोपी के बड़े भाई सोनू ले गया और अब तक नहीं लौटाया।

शिकायत में दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि मुझे नाबालिग जानते हुए भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती होने के बाद उसका प्रसव करा बच्चे को गायब कर दिया गया, तब उसकी उम्र 14 वर्ष सात माह थी। पूरी घटना की जानकारी आरोपी की मां और परिजन को होने के बाद उसके गर्भवती होने और डिलीवरी के समय आरोपी समेत उसकी मां और बड़े भाई ने मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उसने पुत्र को जन्म दिया। इसी दौरान राजकमल के बड़े भाई सोनू ने डिलीवरी के तीसरे दिन जिस दिन डिस्चार्ज होना था, उसी समय उसके बच्चे को डॉक्टर के पास दिखाने का बहाना बना उठा ले गया।

CAPTCHA