Asli Awaz

VAISHNO DEVI ATTACK: हसन अली के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने की रियासी हमले की निंदा, आतंकियों को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने माता वैष्णो देवी के दर पर जाते हुए रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले की निंदा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया से पोस्ट करते हुए इस हमले की जमकर निंदा की है. हेड ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘सबकी निगाहें वैष्णो देवी हमले पर’. इस दौरान हेड ने एक तस्वीर भी शेयर की है.

भारतीय सरजमीं से है हेड को लगाव
आपको बता दें कि ट्रेविस हेड इन दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय सरजमीं पर आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बतौर ओपनर धमाल मचा चुके हैं. ऐसे में उनका भारत से जुड़ाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. हेड भारत के कई राज्यों के अलग-अलग कोनों में खेल चुके हैं. हेड से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली भी इस आतंकी हमले की निंदा कर चुके हैं.

हसन अली ने भी किया था पोस्ट
हसन अली ने पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो, इसलिए मैंने इसे साझा किया था. मैं जहां भी और जिस तरह से भी संभव हो शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूं. मैंने हमेशा गाजा में हुए हमलों की निंदा की है और जहां भी निर्दोष लोगों पर हमला किया जा रहा है, वहां ऐसा करना जारी रखूँगा. हर इंसान की जान मायने रखती है. अल्लाह जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में स्थान दे’.

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि जब माता बैष्णो देवी की यात्रा के लिए यात्रियों की बस जा रही थी. उस समय जम्मू कश्मीर के रियासी में इस बास पर आंतकवादियों द्वारा फायरिंग की गई और बस खाई में गिर गई. इस हमले में लगभग 9 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा तो वहीं कुछ लोगों बुरी तरह घायल हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-तैयबा के एक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है.

CAPTCHA