Asli Awaz

आजादी के बाद ओडिशा के कटक सीट से पहली मुस्लिम महिला विधायक बनी सोफिया, जानिए कौन है ये?

कटक: ओडिशा के बाराबती-कटक विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस आजादी के बाद पहली मुस्लिम महिला विधायक बनी हैं. सोफिया इस सीट से जात हासिल कर इतिहास कायम किया है. यही असली महिला सशक्तिकरण है. बता दें, ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में सोफिया फिरदौस ने बाराबती-कटक सीट से जीत हासिल की है. सोफिया मौजूदा विधायक मोहम्मद मोकिम की बेटी हैं. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सोफिया ने भाजपा के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ पूर्ण चंद्र महापात्रा को 8,001 वोटों से हराकर कड़ी शिकस्त दी है.

सोफिया को इस चुनाव में 53,197 मत मिले, जबकि प्रसिद्ध चिकित्सक महापात्रा को 45,223 मत मिले. बीजद के प्रकाश बेहरा 39,934 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. सोफिया पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और एक रियल एस्टेट फर्म की निदेशक हैं. पिछले साल उन्हें क्रेडाई, भुवनेश्वर चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया था. ओडिशा की सभी 147 विधानसभा सीटों पर 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चार चरणों में मतदान हुआ था.

सोफिया फिरदौस के बारे में
सोफिया फिरदौस की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट प्रोफेशनल है और उनकी उम्र 32 साल है. उन्होंने 2013 में KIIT (कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक पास किया. फिर वह 2022 में बैंगलोर चली गईं. IIMB में एग्जीक्यूटिव जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम कोर्स करने के बाद सोफिया मेट्रो कंपनी की डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं. सोफिया सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़ चढकर हिस्सा लेती रहती हैं. वह अपने पिता के लिए कई बार चुनावों प्रचार में भी मदद की थी.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोन फ्रॉड केस में मोकीम की सजा पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद कांग्रेस ने सोफिया को इस सीट से उम्मीदवार बनाया. 32 वर्षीय सोफिया सिविल इंजीनियर हैं और एक रियल एस्टेट फर्म की निदेशक भी हैं. पिछले साल उन्हें CREDIA, भुवनेश्वर चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया था.

52 साल बाद बाराबती-कटक सीट पर महिला जीती
ओडिशा की पहली महिला मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी ने 1972 में इस सीट पर कांग्रेस से जीत दर्ज की थी. उसके बाद इस सीट से कई महिलाएं जीत भी नहीं पाईं. सोफिया फिरदौस ने 52 साल बाद इस सीट पर कांग्रेस से जीत दर्ज की है.

CAPTCHA