Asli Awaz

चुनाव प्रचार छोड़कर TDP प्रत्याशी गोत्तीपति लक्ष्मी ने करवाई सीजेरियन डिलीवरी, पेशे से हैं डॉक्टर

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी गोत्तीपति लक्ष्मी ने इलेक्शन कैंपेन के दौरान एक महिला की सी-सेक्शन डिलीवरी करवाई. उन्होंने चुनाव प्रचार छोड़ हॉस्पिटल जाकर महिला का ऑपरेशन किया और मां-बच्चे की जान बचाई.

गोत्तीपति लक्ष्मी प्रकाशम जिले के दारसी विधानसभा क्षेत्र से तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की उम्मीदवार हैं. वे एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हैं और पेशे से वह डॉक्टर हैं. वह पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोत्तीपति लक्ष्मी गुरुवार (18 अप्रैल) को चुनाव प्रचार के लिए निकलने वाली थीं. तभी उन्हें किसी ने बताया कि एक प्रेग्नेंट महिला की एमनियोटिक थैली फट गई है. इससे बच्चे की जान को खतरा या गर्भपात हो सकता है.

महिला की पहचान अब्बायाई पालेम के वेंकट रमन्ना के रूप में की गई. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गोत्तीपति लक्ष्मी अस्पताल गईं. वहां पता चला कि डॉक्टरों ने महिला को गुंटूर रेफर कर दिया.

लक्ष्मी ने वहां जाकर महिला की सी-सेक्शन सर्जरी कर डिलीवरी करवाई. फिलहाल मां और बच्चे, दोनों स्वस्थ हैं. गोत्तीपति लक्ष्मी ने कहा कि अगर TDP चुनाव जीतती हैं, तो वह अपने इलाके में अस्पताल बनवाएंगी.

CAPTCHA