Asli Awaz

सीमा हैदर के बाद अमेरिका की ब्रुकलिन भी पबजी खेलते-खेलते आ गई भारत, फिर दोस्त के साथ जाना पड़ा थाने

पबजी पर दोस्ती के बाद सीमा हैदर की तरह अमेरिका की एक युवती भी भारत पहुंच गई. ऑनलाइन गेमिंग के दौरान अमेरिका की युवती के इटावा के युवक से संबंध इतने प्रगाढ़ हो गए कि वह उससे मिलने आ गई. चंडीगढ़ में एक दोस्त के पास रुकने के बाद उसने पबजी पर फ्रेंड बने युवक से संपर्क साधा. जिसके बाद युवक चंडीगढ़ पहुंच गया और युवती को अपने साथ इटावा ले आया. इस बीच बीते गुरुवार की रात कुछ ऐसा हो गया कि दोनों थाने पहुंच गए. जानिए क्या है पूरा मामला.

अमेरिका में फ्लोरिडा की रहने वाली ब्रुकलिन (30) की दोस्ती पबजी खेलने के दौरान कुछ माह पहले इटावा के रहने वाले हिमांशु यादव से हो गई. हिमांशु दिल्ली में जॉब करता है. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्रगाढ़ हो गई. इसके बाद युवती ने हिमांशु से मिलने की इच्छा जाहिर की. हिमांशु भी तैयार हो गया. ब्रुकलिन भारत आई तो सीधे चंडीगढ़ अपने दोस्त के पास पहुंच गई. कुछ दिन तक वह चंडीगढ़ में ही रही.

ब्रुकलिन ने इसके बाद हिमांशु से संपर्क साधा. चार जून को दिल्ली में हिमांशु से मिली. हिमांशु ब्रुकलिन को लेकर अपने घर इटावा आ गया. यहां वह हिमांशु के घर पर ही रहने लगी. यहां तक तो दोनों के सामने कोई परेशानी नहीं आई. हालांकि विदेशी युवती को देखर लोग हैरान जरूर होते थे. बीते गुरुवार को दोनों वापस चंडीगढ़ जाने के लिए निकले.

गुरुवार को हिमांसु ब्रुकलिन को लेकर चंडीगढ़ जा रहा था. रास्ते मे किसी ने रोडवेज परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय को सूचित किया कि विदेशी युवती को कोई जबरन लेकर जा रहा है. आरएम ने चालक-परिचालक को हिदायत दी कि वह बस को लेकर पुलिस के पास लेकर चले जाएं. आरएम के निर्देश पर चालक बस को सीधे शिकोहाबाद कोतवाली लेकर पहुंच गया. यहां उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस के साथ खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भी थाने पहुंचकर ब्रुकलिन और हिमांशु से पूछताछ की. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवती ने खुद मर्जी से हिमांशु के साथ आने और जाने की बात बताई है. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है.

CAPTCHA