Asli Awaz

मजदूर बन जाएंगे अग्निवीर,उनका पैसा अडाणी को जाता- बोले राहुल गांधी

हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी आज महेंद्रगढ़ में है. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में राहुल ने हरियाणा और देश की मौजूदा स्थिति पर तीखे सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “पंजाब में ड्रग्स आ गया है, लेकिन मैं हमेशा पूछता था कि हरियाणा में क्यों नहीं आया? अब हरियाणा में भी ड्रग्स फैल रहा है. यह बीजेपी की देन है.”

राहुल ने अदानी समूह पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “अदानी हरियाणा के बच्चों का भविष्य नष्ट कर रहे हैं. अदानी के पोर्ट पर ड्रग्स पकड़ा जा रहा है, लेकिन तब बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं करती, यही सच्चाई है.”

पैसा सीधे अदानी की जेब

उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी सवाल खड़े किए और जनता से पूछा, “क्या आप जानते हैं कि अग्निवीर का मतलब क्या है? कोई बता सकता है? नाम तो अच्छा दिया है, लेकिन इसके दो लक्ष्य हैं. अदानी डिफेंस में अग्निवीर का पैसा जा रहा है. उसकी वेबसाइट पर जाकर देखिए. मजे की बात यह है कि अदानी उसमें कुछ भी नहीं बनाता. अमेरिका और इजराइल से सब बनता है और अदानी का लेबल लगता है.”

आगे उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा, “मोदी कहते हैं मेक इन इंडिया, लेकिन असल में आपसे पैसा निकलता है और वह सीधे अदानी की जेब में चला जाता है. मेक इन इंडिया का मतलब अब अदानी डिफेंस हो गया है, और पूरा देश इस सच्चाई को जानता है.”

ए, बी और सी पार्टियां हैं

इससे पहले राहुल ने नूंह में एक जनसभा को संबोधित किया था. जहां राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “अब मोदी 57 इंच की छाती की बात नहीं करते, उनका चेहरा एकदम बदल गया है.” राहुल ने जनता से अपील की कि वे बीजेपी को वोट न दें और राज्य की दूसरी छोटी पार्टियों को भी वोट न दें.

उन्होंने कहा कि वे पार्टियां बीजेपी की ही ए, बी, और सी पार्टियां हैं, और उनके बीच कोई अंतर नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA