Asli Awaz

एयर इंडिया ने बैगेज पॉलिसी में किया बदलाव, अब ले जा सकेंगे 5-15 किलोग्राम तक का सामान

एअर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए अपनी बैगेज पॉलिसी में बदलाव किया है. भारतीय एयरलाइन की नई पॉलिसी के अनुसार, कंपनी की घरेलू उड़ान में न्यूनतम किराए वाली कैटेगरी में अब एक यात्री 15KG तक का सामान ही मुफ्त में ले जा सकेंगे. पहले केबिन में 20KG तक का सामान ले जाने की सीमा थी.

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली भारतीय एयरलाइन ने इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में भी बदलाव किए हैं. नई पॉलिसी 2 मई से लागू कर दी गई है. कंपनी ने पिछले साल अगस्त में एक मेन्यु-बेस्ड प्राइस मॉडल बनाया था. इसमें तीन कैटेगरी बनाई थी, जिसमें कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लेक्स ‘फेयर फैमिली’ शामिल है.

भारत में मार्केट लीडर इंडिगो घरेलू उड़ानों पर 15KG तक का सामान फ्री में ले जाने की अनुमति देता है. एयरलाइन अक्टूबर 2020 से प्रति व्यक्ति 15KG सामान ले जाने की अनुमति दे रहा है. हालांकि, डबल या मल्टीपल बुकिंग के लिए अतिरिक्त 10KG की अनुमति है.

वहीं, विस्तारा फैमिली फेयर के आधार पर सामान ले जाने की अनुमति देता है. हालांकि, एयरलाइन इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में हायर फेयर फैमिली और प्रीमियम इकोनॉमी की कुछ फेयर क्लासेस में यात्रियों को कम से कम 5KG तक सामान ले जाने की अनुमति देता है.

एअर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि, ‘फेयर फैमिली को हमारे मेहमानों को उस तरह का किराया और सर्विस चुनने की परमिशन देने के लिए डिजाइन किया गया है, जो उनकी जरूरत के अनुरूप हो. क्योंकि, आज यात्रियों की अलग-अलग प्राथमिकताएं हैं और एक तरह के नियम सभी के लिए ठीक नहीं है.’

CAPTCHA