Asli Awaz

गन्ने के जूस में थूक मिलाकर बेचते थे आलम और जमशेद… चला पुलिस का डंडा, पहुंचे जेल

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गन्ने के जूस में थूक मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है. यह मामला फेज-3 एरिया के सेक्टर 121 का है, जहां क्लियो काउंटी सोसाइटी के बाहर दो युवकों ने गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिला दिया. पति पत्नी अपनी सोसाइटी से बाहर निकले और जूस पीने के लिए गन्ने के जूस की दुकान के पास गए, जहां महिला के पति ने देखा कि वह जूस में थूक मिला रहे हैं.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने इन दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोसाइटी के ही शख्स ने की शिकायत

क्लियो काउंटी सोसाइटी में ही रहने वाले क्षितिज भाटिया ने इन दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वह शनिवार शाम को अपनी पत्नी के साथ सोसाइटी के बाहर गन्ने का जूस पीने के लिए गए. गन्ने का जूस देते समय उन्होंने देखा कि वह इसमें थूक मिला रहे हैं. क्षितिज भाटिया ने दो ग्लास गन्ने का जूस आर्डर किया था. आरोप है कि उन्होंने अपने आस-पास देखा तो युवक गन्ने में थूक कर उसका जूस बेच रहे थे. भाटिया ने जब इसका विरोध किया तो गन्ने का जूस बेचने वाले जमशेद और साहबे नाम के दोनों युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज की.

डीसीपी सेंट्रल सुनीति के मुताबिक, दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं और नोएडा में रहकर गन्ने के जूस का ठेला लगाते हैं. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. इसके पहले भी नाले के पानी से जूस बनाने और फलों में थूक लगाकर बेचने के मामले सामने आए है. इस तरह की घटनाओं से लोगों के भरोसे पर भारी चोट पहुंचती है. इस तरह की घटनाएं मानव के समाज को बेहद शर्मनाक साबित करने वाली है.

CAPTCHA